Search
Close this search box.

डीआरएम नें रामगंजमंडी एवं झालावाड़ सिटी स्टेशनों किया निरीक्षण

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यो की प्रगति का लिया जायजा

प.म.रेल,कोटा 22 मई,2024

कोटा। मण्डल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ 22 मई को कोटा से झालावाड़ सिटी तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रामगंज मंडी एवं झालावाड़ सिटी स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण में गाड़ी संचालन से जुड़े सभी संरक्षा मानकों एवं उक्त सेक्शन के ट्रैक, ब्रिजों, ओएचई, समपार फाटको का गहन अवलोकन किया। डीआरएम द्वारा नियमित अन्तराल पर सभी स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यो की प्रगति एवं संरक्षा निरीक्षण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मंडल के 17 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुल 356.85 करोड़ की लागत से विकास किया जा रहा है जिसमें रामगंज मंडी का 27.78 करोड़ एवं झालावाड़ सिटी 16.12 करोड़ लागत से उक्त स्टेशनों का कायाकल्प करने एवं यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने हेतु स्टेशन विकास कार्य किया जा रहा है। पुनर्विकास के तहत स्टेशन परिसर के सौन्दर्यीकरण, फुट ओवर ब्रिज, प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य, प्लेटफ़ॉर्म सतह को ऊँचा करना, बाहरी स्टेशन का लुक परिवर्तन, यात्री प्रतीक्षालय की उन्नति, शौचालयों का सुधार इत्यादि कार्य शामिल है।संबंधित अधिकारियों द्वारास्टेशन पर हो रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास की कार्ययोजना की वास्तविक स्थिति से डीआरएम को अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों को ध्यानमें रखते हुए तीव्रता से कार्य करने का निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (टीआरडी) एम एस मीना, मंडल सुरक्षा आयुक्त ए नवीन कुमार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत