आरपीएफ ने सवाई माधोपुर स्टेशन पर लावारिस हालत में बैठी दो नाबालिक बच्चियो को चाईल्ड लाईन को किया सुपुर्द

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

प.म.रेल,कोटा 23 मई,2024
कोटा। मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष कोटा से सूचना प्राप्त हुई कि सवाई माधोपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 01 पर दो नाबालिक लड़की शंकर की स्टाल के पास बैठी है। उक्त दोनों लडकियों से रेल सुरक्षा बल उपनिरीक्षक जयप्रकाश बघेल सवाई माधोपुर द्वारा महिला प्रधान आरक्षक मधु महेश्वरी के समक्ष पूछताछ की तो उन्होनें बताया कि वह दिनांक 21 मई को अटरू बाजार में समय लगभग दोपहर 2.30 बजे सामान लेने आई थी और उन दोनों लड़कियो को तीन आदमी वैन जैसी कार में बैठा कर ले आये जिन्हें वह नही जानती है और कुछ समय बाद उन्हें होश नही रहा और जब होश आया तो उन्होनें अपने आप को सवाई माधोपुर बजरिया में मन्दिर के पास सोया हुआ पाया और जब होश आया तो वह दोनों रेलवे स्टेशन सवाई माधोपुर आ जाना बताया। दोनो लड़कियों से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम क्रमशः कविता पुत्री जिला बारां एवं प्रिया मेघवाल बारां राजस्थान बताया । उक्त दोनो लड़कियों को चाईल्ड लाईन सवाई माधोपुर को सुपुदर्गी नामा के तहत सुपुर्द किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत