Search
Close this search box.

समता आंदोलन के स्थापना दिवस महोत्सव की तैयारी बैठक हुई सम्पन्न गिरीश रिसोर्ट भरतपुर में

भरतपुर 24 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

25 मई को होगा समतावादी आगाज

समता आंदोलन के स्थापना दिवस महोत्सव से पूर्व तैयारी बैठक, गिरीश रिसॉर्ट, भरतपुर पर संभागीय अध्यक्ष हेमराज गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकर्ताओं को समता आंदोलन के स्थापना दिवस महोत्सव मनाये जाने की अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई । जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर ने बताया कि दिनांक 25 मई 2024 (शनिवार) को 5:30 बजे गिरीश रिसॉर्ट, काली की बगीची के पास, भरतपुर में मनाये जाने वाले समता आंदोलन के स्थापना दिवस महोत्सव के मुख्य वक्ता पाराशर नारायण शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे | पूर्व सांसद पंडित रामकिशन एवं मध्य प्रदेश प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे | स्थापना दिवस महोत्सव में जयपुर से पधारे हुए पदाधिकारियों के साथ-साथ भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर एवं गंगापुर जिले के पदाधिकारी एवं सदस्य अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे। स्नेहिल आमंत्रण के साथ, कार्यक्रम में पधारे हुए सभी संभागियों के लिए, कार्यक्रम के पश्चात स्नेहभोज की व्यवस्था भी रखी गई है | इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा शैक्षिक प्रकाेष्ठ संभाग अध्यक्ष, समता आन्दाेलन के जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर, शैक्षिक प्रकाेष्ठ अध्यक्ष सतीश गुप्ता, शहर अध्यक्ष सुनील बंसल, शैक्षिक प्रकाेष्ठ जिला सचिव व वार्ड अध्यक्ष अनिल गर्ग,वार्ड अध्यक्ष तिलक नगर मुकुट लाल शर्मा, बाबूलाल कटारा, वार्ड अध्यक्ष एसटीसी काॅलोनी ठेकेदार के.के.शर्मा व वार्ड सचिव राघवेन्द्र सिंह एडवोकेट, सुरेश कुमार शर्मा, मनीष गुप्ता, योगेश जैन, हरिओम हरि, सक्रिय सदस्य मनोज कुमार पाराशर, अशोक शर्मा, सुरेश शर्मा, बालकिशन बंसल, लेखाधिकारी नरेन्द्र गर्ग, मुकेश शर्मा, शिवकुमार, मंगतूराम, रेवेन्द्र सिंह आदि समतावादी लोग उपस्थित हुए। जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर ने सभी समतावादियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की | शहर अध्यक्ष सुनील बंसल ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत