होटल और गेस्टहाउस में इमरजेंसी नंबर लिखें जाने को जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

मथुरा 24 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

बरसाने मे हुई घटना के पश्चात जिला अधिकारी को बृजवासियों की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौपने और समस्या के समाधान के लिए मिला
विगत 19 मई को बरसाने के एक होटल में श्रद्धालुओं का परिवार ब्रज में दर्शन करने आया था । जिसमें एक महिला श्रद्धालु के पति की तबीयत रात को खराब हुई । होटल के कर्मचारियों ने कोई सहयोग नहीं किया । इमरजेंसी नंबर ना होने के कारण तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर महिला सड़क पर भी चिल्लाती रही । पर किसी ने कोई मदद नहीं की और उसके पति का दुखद देहांत हुआ। इस घटना से समस्त बृजवासियों को हिला कर रख दिया है । श्रद्धालुओं का ब्रज में आगमन श्रद्धा भाव से होता है । वह ब्रज में ठाकुर जी के दर्शन बड़े चाव और भाव के तहत करने आते हैं।निश्चित रूप से इससे श्रद्धालुओं को बड़ी पीड़ा हुई है । प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी मथुरा से मांग की, श्रीमती रश्मि शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि हमको भावनाएं व्यक्त करने में बहुत पीड़ा हो रही है । ब्रज में आकर इस प्रकार की दुर्घटना जो श्रद्धालुओं के साथ हुई है। निश्चित बहुत ही कष्ट का विषय है । उन्होंने सभी गेस्ट हाउस में आपातकालीन नंबर लिखवाने के लिए जिला अधिकारी से कहा अखिल भारत हिन्दू महासभा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने जिला अधिकारी से यह भी कहा गया कि सभी लीगल और इनलीगन सभी मथुरा जनपद के गेस्ट हाउस में आपातकालीन नंबर लिखवाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कहें। उन्होंने श्रीमती रश्मि शर्मा और प्रतिनिधिमंडल की बात को सुनकर तुरंत पर्यटक विभाग को आदेशित फोन पर किया कि तुरंत सभी गेस्ट हाउस में इमरजेंसी नंबर लिखवाने के लिए आदेश पारित किया जाए । उन्होंने यह भी कहा कि वह इस विषय पर सीएमओ से भी चर्चा करेंगे और भी इमरजेंसी नंबर अगर कोई ओर भी होंगे तो वह उन नंबरों को भी लिखवाने के लिए पर्यटक विभाग को कहेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी का तुरंत आदेश करने के लिए आभार व्यक्त किया । प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती रश्मि शर्मा, पंडित संजय हरियाणा ,श्रीमती रुचि द्विवेदी, अजय मास्टर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत