पर्यावरण प्रेमी संगीता गौड़ लगा चुकी हैं दस हजार पेड़

अलवर 24 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

रक्तवीर एवम पर्यावरण प्रेमी संगीता गौड़ प्राचार्य रा. बा.उच्च.मा.विद्यालय बालेटा अलवर लगा चुकीं हैं, अब तक दस हजार पेड़ । वो स्वयं ही पौधे नही लगाती बल्कि सबको पेड़ लगाने के लिए प्रेरित भी करती हैं।केवल उनके द्वारा अपने विद्यालय में ही नही बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर भी पौधे लगाए जा रहे हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत