झुंझुनूं 24 मई।
संवाददाता दिनेश जाखड़
सूरजगढ़ के बलौदा निवासी रामेश्वर की हत्या के बाद शोक संतप्त परिवार से शुक्रवार को प्रशासन ने मुलाकात कि । जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी दयानंद रुयल प्रशासनिक अधिकारी सहित मृतक के घर पहुंचे और सरकार की तरफ से यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
इस दौरान मेडिकल विभाग की टीम ने मृतक की माता का मेडिकल चेकअप किया एवं आवश्यक दवाईयों का किट सौंपा। इस दौरान जन सहयोग से मृतक के परिवार को 3 महीने का राशन भी दिया गया। मृतक की माता को राज्य सरकार की तरफ से जल्द ही यथासंभव आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी ।
इस दौरान डीएसपी विकास धींधवाल, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक शर्मा, तहसीलदार चंद्रशेखर, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिनेश पिलानिया, रसद विभाग के ईआई सुरेंद्र कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।