ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा भरतपुर |
भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति के महिला वर्ग की मीटिंग रघुनन्दन मैरिज होम में हुईं जिसमें महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में शामिल हों, पर चर्चा हुई, मीटिंग में निर्णय लिया गाया की सभी महिलाए शोभायात्रा में लालपीली साड़ी पहनकर शामिल होंगी । कोर कमेटी द्वारा एक वोलेंटियर की टीम गठन करने का निर्णय लिया, यह वोलेंटियर टीम ही शोभायात्रा से संबंधित कार्यों को धरातल पर करेगी ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 80