भारतीय मुख्य रूप से तत्त्व अन्वेषी है – पूर्व डीएफओ लाल सिंह

भरतपुर 27 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

पूर्व डीएफओ लाल सिंह ने एक वक्तव्य में बताया कि भारत आर्थिक जगत में सबसे तेजी से उन्नति कर रहा है l विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है इसकी चलते विश्व में भारत की चर्चा होने लगी है, अर्थशक्ति प्राप्त हो गई है और आगे का परिदृश्य यह है कि भारत शीघ्र ही विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने वाला है । उन्होंने बताया कि भारत की उन्नति में भारतीयों की अथक मेहनत है पिछले 10 सालों में जिस तरह के सरकार ने निर्णय लिए हैं उनकी धमक विश्व के अर्थ जगत में गूंज रही है । घरेलू स्तर पर भी कानून व्यवस्था नियंत्रित रहने के कारण समावेशी विकास की प्रक्रिया तेजी से शुरू हुई है इसमें कोई शक नहीं के भारतीय अपनी विद्वता में अपने श्रम में और अपने विश्वास में किसी भी स्तर से कम नहीं है और इसी कारण से विश्व में भारतीयों को सभी जगह स्वागत किया जा रहा है । सिंह ने बताया कि जब हम यह अध्ययन करते हैं कि ऐसा वह क्या तत्व है ?जो एक्सक्लूसिव समाजों में भी भारतीयों को इंक्लूसिव ही पाया जा रहा है तो उसका जवाब इस भारत की मिट्टी में उत्पन्न डीएनए में है । भारतीय मुख्य रूप से तत्व -अन्वेषी है । भारतीय दर्शन शुरू ही सुभा – समाधान के शास्त्रार्थ ही हुआ है जो संसार में आज भी जानने का सबसे सटीक तरीका है और यही हिंदुत्व की आत्मा है अतः इस कहानी के आगे का मार्ग भी अर्थशास्त्र ज्ञान के साथ-साथ ज्ञान आधारित चाणक्य दर्शन को भी रखना होगा तब ही भारत का सूरज विश्व के क्षितिज पर चमकेगा और विश्व शांति का उपक्रम बनेगा ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत