गर्मी में गौवंश को परेशानी नहीं हो, इसलिए गौशालाओं का निरीक्षण किया प्रशासनिक अधिकारियों ने

झुंझुनूं 27 मई।

संवाददाता दिनेश जाखड़

पशुपालन विभाग के अधिकारी दिन भर रहे फील्ड में
जिले की समस्त गौशालाओं का करवाया निरीक्षण 
जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार जिले में गर्मी की वजह से गौवंश को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों समेत प्रशासनिक अधिकारी भी सोमवार को फील्ड में रहे। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ शीशराम डूडी ने बताया कि जिले में उदयपुरवाटी व खेतड़ी को मिलाकर कुल 168 गौशालाएं संचालित हैं। सभी गौशालाओं का विभाग के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण करवाकर रिपोर्ट मंगवाई गई। सभी गौशालाओं में पर्याप्त चारा, छाया व पानी पाए गए।
वहीं सूरजगढ उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल ने पिलानी के हमीनपुर स्थित श्री गौ सेवा समिति, डुलानिया की श्री गोरख धाम गौशाला की जांच की, जिसमें छाया,पानी व चारे की व्यवस्था सही पाई गई। सिंघाना में भी अधिशाषी अधिकारी द्वारा वार्ड नं 3 मंे स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया, जबकि पिलानी में अधिशाषी अधिकारी प्रियंका बुडानिया ने गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। मंड्रेला में चिड़ावा विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया। सभी जगह व्यवस्थाएं सुचारू पाई गईं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत