Search
Close this search box.

सुर श्रृंगार के तत्वाधान में अपना घर आश्रम में गीतों भरी एक शाम

कोटा राजस्थान 27 मई।

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

सुर श्रृंगार के तत्वाधान में एक गीतों की एक शाम अपना घर आश्रम में सजाई गई। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. शिल्पी सक्सेना ने बताया कि सुर श्रृंगार संस्था का मुख्य उद्देश्य नई प्रतिभाओं को मंच देना, देश प्रेम की भावना को विकसित करना तथा संगीत के माध्यम से धर्म और लोक संस्कृति को बढ़ाना है। डॉ. शिल्पी सक्सेना ने बताया संगीत तो विषय ही आनंद का है। यह स्वयं को तो आनंदित करता ही है तथा दूसरों के साथ बांटने पर यह आनंद दो गुना हो जाता है। इन्हीं भावनाओं को अंतर्गत रखते हुए सुर श्रृंगार संस्था ऐसे कई सामाजिक आयोजन विगत 5 वर्षों से करती आ रही है।
कार्यक्रम का आरंभ संस्था के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय शर्मा, विवेक शर्मा, गिरिराज प्रसाद शर्मा, विजय मटाई, एस एन गोस्वामी एवं चंचल सक्सेना ने एक से बढ़कर एक प्रेरणादाई और उत्साहवर्धक गीतों की प्रस्तुति दी। गीत संगीत से भारी प्रस्तुतियां से भाव विभोर होकर समस्त अपना अपना आश्रयवासी झूमते, गुनगुनाते और नाचते दिखे। संगीत समाज के लिए ध्यान, योग, ऊर्जा और दवाई का काम करता है इसलिए सुर श्रृंगार संस्था ऐसे आयोजनों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। अंत मे अपना घर आश्रय से डॉ. पंकज रामनानी ने संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत