कोटा राजस्थान 28 मई।
संवाददाता शिवकुमार शर्मा
भीषण गर्मी-लू एवं तापघात को देखते हुए जिला कलेक्ट्रेट, अदालत में आने वाले राहगीर, परिवादियों व आमजन को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के आव्हान पर राजस्व कर्मचारी कल्याण कोष समिति कलेक्ट्रेट द्वारा शीतल पेयजल प्याऊ की व्यवस्था की गई। प्याऊ का शुभारंभ जिला कलक्टर द्वारा किया गया। कलेक्टर ने इस कार्य के लिए कार्मिकों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इस तरह की जन सेवा गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर अति. कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं गजेन्द्र सिंह, एसीएम सपना कुमारी, अध्यक्ष राजस्व कर्मचारी कल्याण कोष कृष्णावतार लक्षकार एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 61