गर्मी से कोई आहत न हो, राहत कार्यों को व्यापक बनाएं-संभागीय आयुक्त

कोटा राजस्थान 28 मई।

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने मंगलवार को विभिन्न औद्योगिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, कोचिंग संस्थान एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर आव्हान किया कि भीषण गर्मी के इस दौर में जन सेवा के लिए सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत छाया, पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि विषम परिस्थितियों में विभिन्न संगठनों की मदद से हम विविध चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक करते आए हैं। ऐसी ही स्थिति अब हीट वेव के दौरान बन पड़ी है जिसमें सभी का सहयोग नितांत आवश्यक है। उन्होंने आह्वान किया कि जिला एवं संभाग के सभी प्रमुख आमजन के आवाजाही वाले स्थान पर वाटर कूलर, छाया, नींबू पानी, छाछ इत्यादि के वितरण की व्यवस्थाएं विभिन्न संगठनों द्वारा की जाए। कार्य के समय और स्थितियां इस तरह तय की जाए कि कोई भी श्रमिक भीषण गर्मी में कार्य को विवश ना हो। ओआरएस ग्लूकोज पानी की कार्य स्थलों पर व्यवस्था हो। उन्होंने कोचिंग संस्थानों को निर्देश दिए कि वह अस्पतालों में आवश्यकता के अनुसार गर्मी से राहत के इंतजाम के लिए सहयोग करें।
संभागीय आयुक्त ने विभिन्न प्रतिनिधियों से जाना कि उनके संगठन द्वारा किस तरह की गतिविधियां की जा रही हैं। उन्होंने अपील की कि मौजूदा गतिविधियों के अलावा अस्थाई तौर पर भी जरूरतमंद लोगों के लिए छाया पानी पेयजल की व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने सीईओ जिला परिषद को निर्देश दिए कि नरेगा के माध्यम से पशुओं को पानी की व्यवस्था के लिए खालों का निर्माण कराया जाए। नरेगा श्रमिकों के लिए छाया, पानी, ओआरएस की व्यवस्था हो तथा कार्य समय ऐसा रहे कि भीषण गर्मी में कार्य नहीं करना पड़े। इस पर सीईओ ने बताया कि नरेगा श्रमिकों को टास्क पूरा करने पर सुबह 9-10 बजे तक भी जाने की छूट दी जा रही है। वन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि एनीकट इत्यादि जल संरचनाओं में टेंकरों से पानी भरकर पशुओं, वन्य जीवों के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है। सीएफसीएल प्रतिनिधि बताया गया कि दोपहर 12ः30 से 3ः30 बजे तक श्रमिकों को विश्राम दिया जा रहा है और खुले में उद्यान संबंधी कार्य करने वालों को 12 से 4 बजे तक का विश्राम समय दिया गया है।
उन्होंने चंबल फर्टिलाइजर्स के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में पशुओं के लिए खालों की व्यवस्था करने के लिए भी अपील की। विभिन्न संगठनों से भी अपील की कि पशु-पक्षियों के लिए भी राहत की व्यवस्थाएं करें। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बृजमोहन बैरवा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक त्यागी, सीएफसीएल, मंगलम्, डीसीएम श्रीराम रेयन्स एवं विभिन्न औद्योगिक, व्यापारिक संस्थाओं, कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत