झुंझुनूं 30 मई।
संवाददाता दिनेश जाखड़
जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया ने जिला प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ( IAS ) को स्वच्छता अभियान का प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। क्यामसरिया दोनों बहनों ने स्वच्छता अभियान सहित आमजन से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओंं से प्रभारी सचिव को अवगत करवाया। इस समय जगह जगह पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए हैं। अन्य कई प्रकार से सामाजिक कार्य भी करती हैं। जिनके लिए डॉ. समित शर्मा ने क्यामसरिया बहनों के द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 112