Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक हुई

भरतपुर 31 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष कालूराम बागड़ा एवं प्रदेश महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान तथा प्रदेश मंत्री तुलाराम की अध्यक्षता में नवीन मंडी यार्ड किसान भवन भरतपुर में आयोजित की गई l भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष रमनसिंह कसौदा ने बताया कि बैठक में भरतपुर एवं डीग जिले की समस्त तहसीलों के प्रभारी नियुक्त किए गए l भारतीय किसान संघ प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नाहरौली ने बताया कि तहसीलों के प्रभारी तहसीलों में सभी ग्राम पंचायत में ग्राम समितियां का गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है l भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष रमनसिंह कसौदा एवं भरतपुर संभाग महामंत्री सुधीर चौधरी ने प्रदेश से पधारे पदाधिकारी का दुपट्टा पहन कर स्वागत किया गया l भारतीय किसान संघ भरतपुर एवं डीग जिले के किसानों की मुख्य समस्याओं गौशाला का हर तहसील स्तर पर गठन हो जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव पानी की किल्लत को दूर किया जावे एवं ERCP परियोजना जल्द से जल्द काम चालू हो एवं राजस्थान सरकार प्रदेश में रवि एवं खरीफ की फसल पर स्थाई भावांतर स्कीम लागू करें I आगामी 7 जून को समस्त प्रभारी की मीटिंग का आयोजन किया जाएगा lभारतीय किसान संघ द्वारा प्रभारी नियुक्त किए गए । भरतपुर प्रभारी अजमेरसिंह एवं इंजीनियर घमंडीसिंह वेर, रमनसिंह कसौदा बयाना, शेरसिंह राजावत खरेरी, मुन्नालाल झील का बड़ा, मिट्ठूसिंह इंडोलिया हलेना, शोभाराम रूपवास, शंभूसिंह रुदावल, मुकेश भुसावर, गिरधारी शर्मा नदबई, दीवानसिंह लखनपुर, समयसिंह गुर्जर उज्जैन, नंदकिशोर डीग, रामवीरसिंह खोह, मोहनसिंह सेत हुकमसिंह यादव कुम्हेर, लक्ष्मणसिंह नगर, सुधीर चौधरी पहाड़ी, ओमप्रकाश जुरहरा, ज्ञानसिंह जनूथर, रघुनाथसिंह सरपंच एवं प्रशांत यादव रारह, जगदीशसिंह l आदि किसान भाई मौजूद रहे l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत