कोटा 31 मई।
संवाददाता शिवकुमार शर्मा
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर 31 मई को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुपूर्णा सेन रोय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में इन्जीनियरिगं ट्रेनिगं स्कूल कोटा में संगोष्ठी एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बताया कि सेहत के लिए तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ साथ शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है। लोगो में बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है । धुम्रमान से धमनियां कमजोर होने लगती है और कोरोनरी हार्ट डिजीज और स्ट्रोक हो सकता है। कुछ अध्ययनों में पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक स्तर पर बढ़े हार्ट अटैक के लिए धूम्रपान को भी एक संभावित कारक बताया गया है। इसके अलावा तम्बाकू का उपयोग से कैंसर या फेफड़े की बीमारी भी हो सकती है। तम्बाकू भारत में प्रति दिन 2700 लोगो कि मौत का कारण है, तंबाकू के सेवन से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। फेफड़ों में कैंसर, लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, कोलन कैंसर और गर्भाशय का कैंसर होने का जोखिम रहता है। इसके अलावा हृदय रोग और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं। अतः हमें तम्बाकू सेवन से बचाने हेतु लोगो को जागरूक करना चाहिये। रेलवे चिकित्सालय कोटा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 52 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कराई ।