झुंझुनू 31 मई।
संवाददाता दिनेश जाखड़
गर्मी के भीषण दौर में बिजली एवं पानी की आपूर्ति के संबंध में शुक्रवार को मंडावा नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चुड़ी चतरपुरा एवं अजीतगढ़ में आम जन से बिजली पानी आपूर्ति के सबंध जानकारी ली। मौके पर उपस्थित ग्रामीण जनों ने बताया कि ग्राम में 18-20 घंटे तक विद्युत सप्लाई आती है तथा पेयजल की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में है। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय चुड़ीचतरपुरा का निरीक्षण किया और ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम स्तर पर नियमित रूप से मौका निरीक्षण कर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर पेयजल एवं विद्युत की सुचारू आपूर्ति तथा ग्राम पंचायत स्तर से सार्वजनिक स्थलों पर छाया एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 102