झुंझुनू 31 मई।
संवाददाता दिनेश जाखड़
धनखड़ हॉस्पिटल में महिला मरीज की गलत किडनी निकालने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इसे गंभीरता से लिया था। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार प्रकरण की गहनता से जांच की गई। जिसके बाद सीएमएचओ की रिपोर्ट के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश जारी है।
वहीं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने भी गलत ऑपरेशन करने वाले डॉ. संजय धनखड़ का राजस्थान मेडिकल काउंसिल से रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए चिकित्सा विभाग को पत्र लिखा है।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 97