झुंझुनू 31 मई।
अतुल्य संसार
जयपुर।
स्माइल वर्ल्ड पीस फाऊंडेशन के द्वारा इस बार 4 जुन स्थापना दिवस के पुर्व निमाज के 10वीं और 12वीं के 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विधार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
संस्था सचिव नीरू हजारिका आसाम ने बताया कि पिछले वर्ष 4जुन को 18 भाषाओं का राष्ट्रीय एकता अखंडता का भारत की संतान कार्यकर्म आयोजित किया गया था। इस बार निमाज के होनहारों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें भाग लेने के लिए अपनी अंक तालिका की छाया प्रति देनी होगी।
संस्था सचिव
नीरू हजारिका आसाम
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 110