जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा

झुंझुनू, 03 जून

संवाददाता दिनेश जाखड़

जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने सोमवार को जिला मुख्यालय के सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में मंगलवार को होने वाली लोकसभा आम चुनाव की मतगणना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मीडिया सेंटर, विधानसभा वार बनाए गए मतगणना कक्ष, पोस्टल बैलेट, सांख्यिकी सैल, कंट्रोल रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौंकरिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद भी मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना को लेकर संपूर्ण तैयारिया कर ली गई है। मतगणना मंगलवार को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। मतगणना के लिए 750 कार्मिक नियुक्त किए गए हैं वहीं कुल 92 टेबलों पर आठ विधानसभा वार अलग अलग राउंड में मतगणना की जाएगी। वही हीट वेव को देखते हुए मतगणना स्थल पर पंखे, कूलर, एसी, छाया, पीने के पानी की माकूल व्यवस्था की गई है। गर्मी के मौसम को देखते हुवे मेडिकल टीम भी मतगणना स्थल पर नियुक्त की गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत