झुंझुनू, 03 जून।
संवाददाता दिनेश जाखड़
जिले के शेखसर गांव मे बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत। नयासर गांव का बिजली लाइनमैन सतपाल की हुई मौत।
मंडावा GSS से शटडाउन लेने के बाद लाइनमैन पोल पर कर रहा था काम।उसी दौरान बिजली शुरू होने के दौरान हुआ हादसा। आक्रोशित ग्रामीणो सहित परिजनों ने बीडीके अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन। मुआवजे की मांग और मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की सहित पांच सूत्रीय मांग की। मौके पर सीटी सीइओ वीरेंद्र, कोतवाली पुलिस, तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी बिजली विभाग के अधिकारी कर रहे थे समजाइश। जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक नहीं लिया जाएगा शव।
बिजली लाइनमैन की मौत पर प्रदर्शन हुआ।
झुंझुनूं के शेखसर गांव मे बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। बिजली पोल पर काम कर रहा लाइनमैन बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक लाइनमैन नयासर गांव का सतपाल है। जो मंडावा जीएसएस के अधीन शेखसर गांव मे शटडाउन लेकर बिजली पोल पर कार्य कर रहा था इस दौरान पीछे से किसी ने बिजली लाइन शुरू कर दी। लाइनमैन गंभीर झुलस गया और बीडीके अस्पताल लाते समय मौत हो गई। मृतक कर्मचारी की मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने बीडीके अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया और शव लेने से इनकार किया। ग्रामीणों की मांग है कि मृतक परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी सहित दोषी विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। अस्पताल के बाहर प्रदर्शन की सूचना पर सीटी वीरेंद्र,अतरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया,बिजली विभाग के XEN, तहसीलदार सुरेन्द्र चौधरी ने परिजनों से समझाइए की लेकिन परिजनों ने जब तक मांगे नहीं माने जाएंगे तब तक शव लेने से इनकार किया।