अलवर 05 जून।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान जिला मुख्यालय अलवर के तत्वाधान मे राजगढ़ के थाना राजाजी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए एक पर्यावरण बचाओ जनचेतना रैली निकाली गयी। इस रैली को जिला सचिव श्रीमती संगीता गौड़ प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेटा अलवर, जिला प्रभारी सौरभ वर्मा, जिला कमिश्नर अमित मीना,कमिश्नर नंदकिशोर मीना,उपाध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थानाराजाजी राजगढ़ से रवाना कर विभिन्न मार्गो से होते हुए वापिस विद्यालय मे समापन किया गया । इस रैली मे हिंदुस्तान स्काउट गाइड के छात्र, ग्रीष्म कालीन समर कैंप मे प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागी, ग्रामीण महिलाये एवं बच्चों ने पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का नारा देते हुए सभी को पेड़ लगाने का सन्देश दिया। जिला सचिव श्रीमती संगीता गौड़ एवं जिला प्रभारी सौरभ वर्मा ने पर्यावरण को किस तरह से हम सुरक्षित रख सकते है उस बारे मे जानकारी दी।
रैली के समापन के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थाना राजाजी मे पेड़ लगा कर उनकी देखरेख करने का संकल्प लिया गया। सभी ने कसम खाई की हर एक व्यक्तिअपने जीवन मे प्रत्येक वर्ष 10 पौधे लगाएंगे ।
इस रैली मे विश्राम सैन, छोटेलाल बैरवा, दुलीचंद, डॉक्टर विक्रम मीना, समस्त स्काउट के रोवर रेंजर, ग्रामीण महिलाएं शामिल हुए।