कोटा 05 जून।
संवाददाता शिवकुमार शर्मा
प्रत्येक रेलकर्मचारियों ने साल में एक पेड़ लगाने की ली शपथ
विश्व पर्यावरण दिवस पर 05 जून को मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुपर्णा सेन रॉय के निर्देशन में मण्डल रेलवे चिकित्सालय कोटा में रैली, वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी के माध्यम से मनाया गया। मुख्य वक्ता सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री जय प्रकाश शर्मा ने बताया की जिस परिवेश में हम रहते है, जिस हवा में हम सांस ले रहे है, जो पानी पी रहे है, जिन चीजों का उपभोग कर रहे है वे सभी पर्यावरण के अन्तर्गत आती है ऐसे में पर्यावरण संरक्षण का महत्व बढ़ जाता है। इसलिये हमें अपनी लाईफ स्टाईल पर्यावरण के अनुकूल बनानी पड़ेगी वर्ना आने वाला समय हमारे लिये बहुत कठिन होगा। इसके अन्तर्गत उपस्थित कर्मचारियों और परिजनो को कम से कम साल में एक पेड़ लगाने, उसकी देखभाल करने तथा बाजार जाते समय कपड़े का थैला लेकर जाने की शपथ दिलवाई गई। इस क्रम में रेल्वे कॉलोनी कोटा में जागरूकता हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली का आयोजन किया गया। इसी क्रम में भरतपुर स्वास्थ्य इकाई द्वारा डॉ सतीश मित्तल के निर्देशन एवं वरिष्ठ खण्ड अभियंता के सहयोग से रेल्वे कॉलोनी में सघन वृक्षारोपण किया गया।