Search
Close this search box.

विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

कोटा 06 जून

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

जन शिक्षण संस्थान कोटा के सभागार में ‘‘ विश्व पर्यावरण दिवस‘‘ के उपलक्ष में एक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वार्ताकार के रूप में श्रीमती गीता दाधीच, पर्यावरण विषेशज्ञ को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष श्री आर.पी.गुप्ता, मानद सलाहकार श्री राजीव मल्होत्रा, कार्यक्रम अधिकारी श्री संदीप सिंह यादव, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री रविन्द्र लोहमी, श्री हेमराज प्रतिहार, श्री लोकेष षर्मा तथा संस्थान स्टाफ ने भाग लिया । कार्यक्रम में लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का षुभारम्भ संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री संदीप सिंह यादव द्वारा विधिवत् तरीके से किया गया । पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए बढ़ते जन -घटते वन की नीति को अपनाकर जल को भी बचाने का संदेश दिया ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध जल और वायु मिल सके । राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं पर्यावरण विषेशज्ञ श्रीमती गीता दाधीच ने अपनी अनोखी शैली में गीतो के माध्यम से जागरूक करते हुए पर्यावरण को सभी तरीको से सुरक्षित रखने का सन्देश दिया । साथ ही ‘‘ वृक्षारोपण पुण्य महान ‘- एक वृक्ष दस पुत्र समान का नारा देकर संस्थान परिसर में वृक्षारोपण किया गया । श्रीमती गीता दाधीच व श्री आर.पी.गुप्ता द्वारा स्मृति वन में भी पौधा रोपण किया गया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत