40 वी बार ब्लड डोनेट कर मानवता का दिया संदेश

अलवर 7 जून।

संवाददाता दिनेश जाखड़

🩸लत रक्तदान की लगी है तो नशा भी सरेआम होगा

अब हर लम्हा मेरे जीवन का मानवता के नाम होगा🩸

रक्तवीर संगीता गौड़ जो वर्तमान में रा .बा.उच्च.मा.विद्यालय बालेटा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं।एक बार फिर इन्होंने मानवता की मिसाल कायम की। इन्ही की स्टूडेंट ललिता कोली की मम्मी चंदो देवी जिनके दिल मे छेद है उनकी अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।श्रीमती संगीता गौड़ के पास फ़ोन आया कि मेरी मम्मी की तबियत ज्यादा ख़राब है, उन्हें चार यूनिट ब्लड की जरूरत है। जिस समय श्रीमती गौड़ के पास फोन आया उस समय वो स्काउटिंग के प्रोग्राम ट्रेन के यात्रियों को पानी पिलाने के लिए राजगढ़ जाने की तैयारी कर रही थी। लेकिन जैसे ही ब्लड के लिए फ़ोन आया श्रीमती गौड़ अलवर के सेठ माखन लाल ब्लड बैंक पहुची और उन्होंने 40 वी बार ब्लड डोनेट किया। श्री मति गौड़ अब तक चार हजार पांच सौ उन्नतीस लोगों को ब्लड उपलब्ध करवा चुकी हैं और सात हजार तीन सौ लोगों को मोटीवेट कर ब्लड डोनेट करवा चुकी हैं ।अब चंदो देवी की तबियत बिल्कुल ठीक है और उनकी सेहत मे सुधार हो रहा है । रक्तवीर संगीता गौड़ सभी को संदेश देना चाहती हैं कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य आपको भी करना चाहिए।किसी जरूरतमंद की जान बचा कर एक बार फिर उन्होंने इंसानियत का परिचय दिया है।उनका कहना है की वो अपनी आखरी सांस तक अपने खून का कतरा कतरा इंसान की जान बचाने के लिए दे देगी, ऐसा करने से कभी पीछे नही हटेंगी। श्रीमती गौड़ ने 40 वी बार रक्तदान कर के मानवता का धर्म निभाया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत