डीग, भरतपुर 7 जून।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम नागरिकों को निर्बाध पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने को निर्देशित किया
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंशा अनुरूप समस्त विभाग अपनी-अपनी योजनाओं के कार्यों में तेजी लाए इसके तहत संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा एवं जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में संभागीय आयुक्त ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी जिले में नियमित पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें तथा वर्तमान में पानी की सप्लाई की समस्या के दृष्टिगत डीग के समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने उपखंड में पीएचईडी विभाग द्वारा किए गए हैंडपंप, ट्यूबवेल एवं कंटीनजेंसी प्लान के तहत किए सभी कार्यों की शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें । वर्मा ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए अंतिम तिथि 30 मई, 2024 तक हैंडपंप एवं ट्यूबवेल के सुचारू ना होने पर जिला कलेक्टर को संबंधित सचिव को इस विषय में सूचित करने को कहा है।ताकि अधिकारियों की जवाबदेही तय की जा सके । वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आमजन को पूर्ण जल सप्लाई के लिए पर्याप्त फंड दिए जाने के बावजूद अधिकारी पात्र व्यक्तियों को सुचारू जल कनेक्शन देने में विफल रहे है । आयुक्त ने संबंधित उपखंड अधिकारी को हमेशा पानी के टैंकर की लोकेशन रखने, टैंकर की क्षमता की जांच करने के पश्चात ही भुगतान करने, कूपन का अवलोकन करने एवं टैंकर का रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए है ताकि आम नागरिक निजी टैंकर संचालकों द्वारा वितरित पेयजल को भुगतान कर के जल खरीदने के लिए विवश ना हो। जल जीवन मिशन एवं मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार पानी की पाइप 90 सेंटीमीटर खोदने के निर्देश थे परंतु डीसी द्वारा सुबह ही कामां में किए गए निरीक्षण में 72 सेंटीमीटर गहराई मिलने पर बैठक में अधिकारी को फटकार लगाई गई। इस दौरान राजकीय विद्यालयों में पीने के पानी की सप्लाई के बारे में जानकारी ली गई । अवैध खनन को लेकर वर्मा ने जिला परिवहन अधिकारी, जिला वन अधिकारी, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेष रूप से पुलिस विभाग को विभिन्न नको पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच करने को कहा है ताकि ओवरलोडिंग वाहनों एवं अवैध खनन कर ला रहे पत्थरों से लदे ट्रक का चिन्हितकरण किया जा सके एवं आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने अंतरराज्यीय नाकों पर अधिकारियों से विशेष रूप से सतर्कता बरतने को कहा है। वहीं पशुपालन विभाग के उपनिदेशक को गोवंश के लिए चारा, पानी, पंखा कूलर सुनिश्चित करने एवं दवाइयां मुहैया करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को उज्जवला गैस योजना के तहत 1200 गैस कनेक्शन को तत्काल पात्र व्यक्तियों को दिलवाने के निर्देश दिए हैं।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारका प्रसाद सैनी, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी विजय सिंह कुंतल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विजय सिंघल, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।