15 जून से पहले हो बरसाती नालों की सफाई- जिला कलक्टर

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी शुक्रवार को शहर में बरसाती नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि 15 जून से पहले सभी नालों की सफाई एवं मलबा हटाने का कार्य पूर्ण कर लें।
जिला कलक्टर ने दादाबाड़ी बड़े चौराहा स्थित नाले में चल रही सफाई का निरीक्षण किया। यहां निगम की चेन माउंटेड मशीन से कचरा एवं मलबा निकाला जा रहा था। डॉ. गोस्वामी रेलवे लाइन के पास केशवपुरा आल्हा ऊदल पार्क के पास स्थित नाले को देखने भी गए। उन्होंने नाले के डायवर्जन का कार्य देखा और मलबा अति शीघ्र निकलवाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने जवाहर नगर मोदी स्कूल के पास, माला रोड स्थित नाले, मल्टीमेटल के सामने स्थित नाले में चल रही सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी नालों से मलबा एवं कचरा निकालने का कार्य 15 जून से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, मलबा सड़क से हटाकर डंपर में भरकर खाली लॉ लाइंग एरिया में डालने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मॉनसून के दौरान बाढ़ एवं जल भराव की स्थितियों के लिए भी पूर्व तैयारियां रखने के निर्देश दिए। दौरे में उनके साथ आयुक्त नगर निगम कोटा-उत्तर अनुराग भार्गव एवं आयुक्त दक्षिण सरिता, अधिशासी अभियंता एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत