जीवन में असफलता को चुनौती के रूप में लें, आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति ही उपलब्धियों का धरातल है : शोभा कंवर

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

स्काउट गाइड शिविर में मोटिवेशनल सेमिनार का हुआ आयोजन, केबीसी विजेता शोभा कंवर ने संवाद व प्रश्नोत्तरी से बढ़ाया बच्चों का मनोबल

बूंदी | राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ द्वारा पेच ग्राउंड पर संचालित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें केबीसी विजेता सामाजिक कार्यकर्ता शोभा कंवर मुख्य अतिथि रहीं । अध्यक्षता मीरां पुरस्कार प्राप्तकर्ता माया प्रजापत ने की। असिस्टेंट प्रोफेसर समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी व कृष्णकांत राठौर, स्टाफ लीडर शीतल राठौर, संचालक विश्वजीत जोशी मुख्य वक्ता रहें।

बालिका सशक्तिकरण व प्रोत्साहन हेतु क्रियाशील शोभा एजुकेशन सोसाइटी कोटा की अध्यक्ष शोभा कंवर ने मुख्य अतिथि के रूप में संभागियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए घर की चार दिवारी में सोलह वर्ष गृहणी के रूप में रहकर फिर से शिक्षा से जुडकर अधूरी शिक्षा पूर्ण करने व बाईस वर्ष के लगातार प्रयास से कौन बनेगा करोड़पति के विजेता बनने की स्वयं की संघर्ष यात्रा द्वारा दृढ़ इच्छा शक्ति के धरातल से उपलब्धियां के सृजन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप जीवन में असफलता को भी स्वीकारना सीखें इसे एक चुनौती के रूप में लें, जीवन में शिक्षा के अतिरिक्त, कौशल विकास और अपनी अभिरुचि के माध्यम से भी आप अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। सेमिनार में समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी ने जीवन में मोटिवेशन के महत्व के साथ आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि हम स्वयं की शक्ति को पहचाने और उसके अनुसार लगातार प्रयास करते रहे, क्योंकि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती। 23 वर्ष बाद पुनः शिक्षा से जुड़कर मीरा पुरस्कार प्राप्त करने वाली माया प्रजापत ने इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को कोशलात्मक दक्षता विकसित करने के गुर सिखाए। इससे पूर्व शिविर केंद्र पर स्टाफ लीडर शीतल राठौर, कैंप लीडर खुशी जैन एवं शिविर संचालक विश्वजीत जोशी ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यशालाओं का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे संभागियों की गतिविधियों को देखा व प्रोत्साहन किया। ट्रेनर प्रीति पाराशर, रक्षित जैन, कमलेश दाधीच, अंशिका श्रृंगी, आरोही राठौर ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण, इंग्लिश स्पोकन, सिलाई, मेहंदी, ड्राइंग, नृत्य ब्यूटीशियन व हैंडीक्राफ्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर दक्षता का प्रोत्साहन किया। प्रभारी विक्टोरिया शर्मा ने अतिथियों का अभिनंदन किया। नन्ही नव्या सारस्वत ने नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी । सेमिनार का संचालन कैंपस एंबेसडर अक्षरा गौतम ने किया। ट्रेनर सिद्धि नामा ने हर्षनाद द्वारा आभार प्रकट किया।

जीवन दर्शन व प्रेरणात्मक प्रश्नों पर हुई प्रश्नोत्तरी

सेमिनार में जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु विभिन्न सफल व्यक्तियों की जीवनी, जीवन में आदर्श, समसामयिक सामान्य ज्ञान, जनचेतना व स्काउट गाइड गतिविधियों पर प्रश्नोत्तरी एवं कौशल विकास प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता प्रतिभागियों को सोसायटी द्वारा पुरस्कृत किया गया। आयोजन में युवा संबलन कार्यक्रम से जुड़े गगनदीप सिंह, देहरादून से आई प्रशिक्षु इंटर्न अनन्या तिवारी एवम् रोवरमेट आतिश वर्मा की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

Happy New Year 2025 साल 2024 में वनडे के तहत इन गेंदबाजों ने झटके सबसे ज्यादा विकेट By Amit DevDec 23, 2024, 18:43 IST https://samacharnama.com/ क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। साल 2024 में वनडे क्रिकेट के तहत बल्लेबाजों के साथ -साथ कुछ गेंदबाजों ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया। हम यहां इस साल वनडे के तहत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बात कर रहे हैं। Vinod Kambli अचानक बेहोश होकर गिरे, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती Bitcoin Bank If You Have ₹20,000 Today, You Will Have ₹290,000 Tomorrow Learn more https://samacharnama.com/ वानिंदु हसरंगा – साल 2024 में वनडे क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 26 विकेट लिए।इस दौरान तीन बार चार विकेट और एक बार 5 विकेट झटके। Happy New Year 2025 साल 2024 में ODI क्रिकेट के तहत इन टॉप 10 बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं S डिलन हेलीगर -कनाडा के गेंदबाज डिलन हेलीगर ने 14 वनडे मैचों में 26 विकेट चटकाने का काम किया।इस दौरान उन्होंने दो बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का काम भी किया। Happy New Year 2025 वनडे के तहत टीम इंडिया के लिए कैसा रहा साल 2024, नहीं जीत पाई एक भी मैच https://samacharnama.com/ आर्यन दत्त -नीदरलैंड के गेंदबाज आर्यन दत्त ने 12 वनडे मैचों में 21 विकेट लेने का काम किया।एक बार पांच विकेट भी झटके। https://samacharnama.com/ अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र – इस सूची में अफगानिस्तान के गेंदबाज अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हैं। उन्होंने 11 वनडे मैचों में 21 विकेट लेने का काम किया।दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया। s नास्तुष केन्ज़ीगे -अमेरिका के खिलाड़ी नास्तुष प्रदीप केन्ज़ीगे ने इस साल 12 वनडे मैचों में 20 विकेट झटकने का काम किया। इसके अलावा कनाडा के कलीम सना 11 मैचों में 19 विकेट के साथ छठे स्थान पर , कनाडा के ही साद बिन जाफर 15 मैचों में 19 विकेट के साथ सातवें नंबर पर मौजूद हैं। वहीं नामीबिया के गेरहार्ड इरास्मस ने 18, ओमान के शकील अहमद ने 17 और अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 17 विकेट लिए हैं।

सोना चांदी की कीमत