Search
Close this search box.

राजकीय महाविद्यालय डीग में स्नातक ( नियमित) प्रथम सेमेस्टर भूगोल प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 11 एवं 12 जून को

डीग राजस्थान 8 जून।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

प्राचार्य दिलीप सिंह ने बताया कि मा आ जी राजकीय महाविद्यालय डीग के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 11 एवं 12 जून 2024 को दो पारियों ( सुबह 08:00 am एवं दोपहर 01:00 PM) में होना प्रस्तावित है नियमित विद्यार्थियों की पारी एवं रोल नंबर से संबंधित सूचना कॉलेज के सूचना पट्ट पर चस्पा दी गई है । अतः समस्त नियमित विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तिथि से अवगत हो एव अपनी परीक्षा के समय परीक्षा एडमिट कार्ड, कॉलेज पहचान पत्र, प्रायोगिक फाइल एवं आवश्यक सामग्री लेकर उपस्थित हो। अनुपस्थित होने पर विद्यार्थी स्वयं ज़िम्मेदार होगा।समस्त सूचना टेलीग्राम ग्रुप https://t.me/majdeeg पर भी उपलब्ध है स्नातक प्रथम सेमेस्टर स्वयंपाठी विद्यार्थियों की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा भी यथाशीघ्र ही आयोजित होगी अतः सभी विद्यार्थी कॉलेज सूचना पट्ट एवं टेलीग्राम ग्रुप से अवगत होते रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत