ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान
बूंदी, 9 जून। शहर में नगरीय विकास का कार्य कर रही नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के लैंगिक समानता कार्यक्रम के तहत महिला कौशल संवर्धन हेतु प्लंबर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
अधिशासी अभियंता सोनम शर्मा ने बताया कि 14 दिन तक आयोजित किये जाने वाले इस प्रशिक्षण में महिलाओं को प्लंबर द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों का प्रशिक्षण देकर उन्हें परियोजना में चल रहे वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट में अलग-अलग स्थान पर लेकर ले जाकर पाइपलाइन से सम्बन्धित सभी कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रमों माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढावा मिले एवं महिलाओं में पुरुषों के तरह काम करने का आत्मविश्वास पैदा हो सके।
कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता कुश कुमार ,सीएमएससी से वरिष्ट निर्माण अभियंता धीरज जांगिड़, सोशल सेफगार्ड नरेश महावर एवं संवेदक फर्म के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।