संवाददाता दिनेश जाखड़
झुंझुनूं 12 जून।
राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग, उनके लाभ स्थानीय निवासियों तक पहुंचाने और प्रशासनिक समस्याओं को मौके पर हल करने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर रात्रि चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार 13 जून को सूरजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धींगडिया में, 18 जून को ग्राम पंचायत काजडा, 20 को ग्राम पंचायत बेरला में तथा 27 जून को ग्राम पंचायत काकोडा में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी धींगडिया एवं काजडा में रात्रि विश्राम भी करेंगें।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 72