15 जून से पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य सुनायेंगे श्री मद् भागवत कथा

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा गुरुग्राम |

गुरुग्राम, सेक्टर 59 में बहरामपुर स्थित खोली धाम शिव मन्दिर में 15 जून से 21 जून तक परम पूज्य गुरुदेव रमन गिरि महाराज के सानिध्य में श्री मद् भागवत सप्ताह का आयोजन प्रारम्भ होने जा रहा है। मथुरा के प्रख्यात कथावाचक पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य अपनी मधुर वाणी में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक भक्तों को कथा श्रवण करायेंगे। 15 जून को प्रातः कलशयात्रा निकाली जाएगी। रात को भक्तों के द्वारा कीर्तन किया जाएगा । 22 जून को प्रातः 8 बजे पूर्ण आहुति होगी। तदोपरांत दूर दूर से आये हुए संत भगवान और ब्राह्मण सेवा होगी और सभी भक्तों के लिए विशाल भण्डारा किया जाएगा। विदित हो कि महंत सोमदत्त गिरि महाराज एक महीने की 21 धूनी की तपस्या कर रहे हैं। यहां दूर-दूर से आये हुए संत भगवान का दर्शन लाभ होगा।बिनु हरि कृपा मिलहिं नहिं संता।जब प्रभु की विशेष कृपा होती है तभी संत दर्शन और सत्संग का सौभाग्य जीवन में प्राप्त होता है । इसलिए अधिक से अधिक संख्या में भक्त गण आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य के भागीदार बनें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत