कथावाचक प्रदीप मिश्रा महाधुर्त राधा रानी एवं बृजवासियों पर की गई टिप्पणी से जनमानस आहत – दिनेश शर्मा

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा मथुरा |

श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास एवं हिंदूवादीओ ने मथुरा के हृदय स्थल होली गेट पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा का प्रतीकात्मक पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया । श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार दिनेश शर्मा ने नेतृत्व करते हुए कहा कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है उसने ब्रज की अधिष्ठात्री राधा रानी एवं बृजवासियों पर टिप्पणी कर महाधुर्त का काम किया है ऐसे व्यक्ति को धर्माचार्य बहिष्कृत करें । हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि राधा रानी की कृपा से ही यह धनाढ्य बने हैं उन्हीं के नाम का दिया खाते हैं और उन पर ही अश्वनीय टिप्पणी करते हैं जो सनातन विरोधी है । महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, संत हरिदास बाबा ने कहा कि ऐसे धूर्त को हम ब्रज में नहीं घुसने देंगे । हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बाबा, महामंत्री प्रिंस पांडे, महानगर महामंत्री राहुल गौतम, ब्राह्मण सभा के राजेश पाठक ने कहा कि समय आ गया है, सनातन विरोधियों को सामूहिक रूप से बहिष्कृत किया जाए जो महापाखंडी लोगों से कथा कर रहे हैं वह भी अपना सर्वनाश कर रहे हैं, ऐसे लोगों को जनमानस भी अस्वीकार करें । प्रदेश मंत्री राजेश शास्त्री, दिनेश प्रधान, ने कहा कि ऐसे लोगों के धन की जांच होनी चाहिए । धर्म को पाखंड बता रहे हैं । कथा के नाम पर टोना टोटका करवा रहे हैं इसे हिंदू धर्म की बदनामी हो रही है ।पुतला दहन करने वालों में प्रमुख रूप से पवन गौतम, प्रिंस पांडे, जयराम शर्मा, राकेश जाट, विनेश कुंतल, रोहित चौधरी, मुनेश गौतम, संजीव वकील, आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत