ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा भरतपुर
सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर के जवान सुरेंद्र लवानिया द्वारा राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रावण रचित शिव तांडव नृत्य और बगड़ बगड़ बम बम भोले की धुन के संगीत पर मनमोहक, अनोखी प्रस्तुति से आरएसी बटालियन के अधिकारियों व जवानों के परिवार के लोगों का मन मोह लिया ।कार्यक्रम में कमांडेंट गणपति महावर, डिप्टी कमांडेंट सुभाष चन्द्र मिश्रा, कंपनी कमांडर नेत्रपाल, हरी सिंह एवम और सभी के परिवार के लोगों व अन्य अतिथि मौजूद थे । इस कार्यक्रम के अंत में जवान सुरेंद्र सिंह लवानिया को कमांडेंट गणपति महावर, डिप्टी कमांडेंट सुभाष चंद्र मिश्रा द्वारा आरएसी की शील्ड और प्रसस्ति पत्र व कैस रिबार्ड देकर सम्मानित किया गया । महाकाल की ओर से सभी लोंगो को सुभकामनाएं दी।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 150