राजसमंद । जिला मुख्यालय पर श्री माहेश्वरी सेवा समिति एवं श्री महेश प्रगति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सकल माहेश्वरी समाज के बैनर तले भव्य शोभायात्रा विश्वंभर महादेव के अभिषेक से प्रारंभ हुई जो किशोर नगर, कलालवाटी, गणेश चौक,दानी चबूतरा, फव्वारा चौक होते हुए माहेश्वरी भवन राज नगर पहुंची ।
मीडिया प्रभारी लक्ष्मी लाल ईनाणी व कार्तिक बापडोत ने बताया कि शोभायात्रा में शिव परिवार, राम दरबार एवं बर्फानी शिवलिंग की आकर्षक झांकी के साथ शिव बारात मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में पुरुष श्वेत वस्त्र में एवं महिलाएं पीत वस्त्र में भजन गायन एवं भगवान महेश के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए चल रहे थे ।
माहेश्वरी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्रा में स्वागत किया गया, शोभा यात्रा का समापन स्थानीय माहेश्वरी भवन में भगवान महेश की महा आरती के पश्चात किया गया ।
स्थानीय समाज की बालिकाओं ने महेश वंदना एवं महिलाओं ने मोबाइल के दुष्प्रभाव पर नाटक का मंचन कर वर्तमान में मोबाइल के बढ़ते दुष्प्रभावों से कैसे बचा जाए पर एक नाटक पेश किया तत्पश्चात सभी में भगवान महेश का स्नेह भौज प्रसाद का आंनद लिया ।
समापन समारोह में राजसमंद जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष विष्णु गोपाल सोमानी ,सचिव खूबचंद झंवर प्रादेशिक महासभा के सत्य प्रकाश काबरा, प्रादेशिक महासचिव रामगोपाल सोमानी, संयुक्त सचिव केदारमल न्याती, माहेश्वरी जिला युवा अध्यक्ष बादल बियाणी , संरक्षक प्रदीप लड्ढा, राकेश काबरा, अंकित मुंदड़ा, श्री माहेश्वरी सेवा समिति के संरक्षक जगदीश चंद्र लड्ढा, महेंद्र देवपुरा, राधा कृष्ण निष्कलंक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन लड्ढा, उपाध्यक्ष देवेंद्र निष्कलंक ,सचिव सतीश कुमार हेड़ा, श्री महेश प्रगति संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल अजमेरा, सचिव विनोद पोरवाल जिला संगठन मंत्री भगवती लाल असावा, जगदीश मंडोवरा , महिला संगठन की सुशीला असावा, सरोज गट्टानी, मंजू निष्कलंक, चंदा देवपुरा , उपाध्यक्ष तारा ईनाणी सचिव मीनाक्षी ईनाणी अरुणा सोमानी, सीमा असावा, माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष लोकेश कोगटा, अंकित लड्ढा, कैलाश लड्ढा, कमल मंत्री, मोहित लड्ढा सहित माहेश्वरी समाज के विभिन्न पदाधिकारी एवं समाज जन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन कैलाश निष्कलंक एवं भूपेंद्र लड्ढा ने किया।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
राजस्थान: सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा, छह की मौत, कई घायल
December 4, 2024
12:08 pm
संभल हिंसा: कांग्रेस ने मांगा समर्थन, संसद से लेकर सड़कों तक उठा मामला
December 4, 2024
12:01 pm
वाराणसी के यूपी कॉलेज पर वक्फ बोर्ड के दावे से तनाव, छात्रों का विरोध प्रदर्शन
December 4, 2024
11:52 am