ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा मथुरा
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा 17 जून को श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति 84 कोस यात्रा का शुभारंभ यमुना पूजन के साथ होगा इस आशय की घोषणा आयोजित कार्यालय पर बैठक में किया गया । श्री कृष्ण जन्मभूमि हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने बताया कि यह यात्रा हरि नाम कीर्तन के ब्रजमंडल में पौराणिक तीर्थ स्थलों से होकर गुजरेगी । यात्रा के दौरान सभी भक्त कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए संकल्पित होंगे । यात्रा लगभग हर तीर्थ पर पहुंचेगी । यहां ब्रज के प्रमुख संत यात्रा की अगवानी कर अपना आशीर्वचन देंगे । कार्यक्रम संयोजक राजेश पाठक, राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी शर्मा, महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह ने बताया कि यात्रा 17 को यमुना पूजन कर नियम धारण करेंगी । प्रथम मुकाम स्थल मधुबन को प्रस्थान करेगी । इस अवसर पर प्रमुख रूप से पं जयराम शर्मा, राजेश शास्त्री, राहुल गौतम, महेश बघेल, गिरधारी गोला, रमन ठाकुर, संजय शर्मा, जमुना शर्मा, भवानी शंकर कटारिया, आदि उपस्थित थे ।