बिगड़ी जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर पार्षद वार्ड वासियों ने नारेबाजी करते हुए बायपास रोड पर लगाया जाम

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (कोटा संभाग)

बूंदी, 19 जून। वार्ड 11,14 में बिगड़ी जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर पार्षद इरफान अंसारी (इलू) , रवि कुमार गोद व अनवर हुसैन (अन्नू) के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने नारेबाजी करते हुए बायपास रोड पर जाम लगा दिया। विकास नगर पंप हाउस कर्मचारियों की अनदेखी के चलते क्षेत्र में चार दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई। आक्रोशित पार्षदों ने पंप हाउस पर ताला लगा कर विरोध दर्ज कराया।

इरफान का कहना है कि वार्ड वासी इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हो रहे हैं, मगर कोई अधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचा। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी जलापूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण वार्ड वासियों में भारी आक्रोश है। विभाग की लापरवाही के कारण आमजन परेशान हो रहा है। पीने के पानी के लिए निजी साधन या हेड पंप का सहारा लेना पड़ता है। पहाड़ी क्षेत्र में घर होने के कारण पानी लेकर आने में परेशानी होती है। आक्रोशित होकर आज वार्ड वासियों ने बाईपास पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल तेजपाल मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की। जाम लगाने वाले लोग जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। जलदाय विभाग के नवीन नागर और सिद्धार्थ जिंदल को मौके पर बुलाया गया। आज शाम को क्षेत्र में पानी की सप्लाई देने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा लिया साथ ही आश्वासन दिया की 30 जून से नियमित समय पर जलापूर्ति कराई जाएगी। इस दौरान शाहिद, रमजानी, पप्पू, फरजाना रुखसाना, जमीला, अफसाना आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत