भगवान लड्डू गोपाल ने कृष्ण कुंड मधुबन में किया नौका विहार

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा मथुरा

ब्रज संकल्प यात्रा

आस्था के जन सैलाब के साथ द्वितीय चरण में यात्रा पहुंची श्री कृष्ण गोचर लीला भूमि मधुबन

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति हेतु ब्रज चौरासी कोस संकल्प यात्रा दूसरे चरण में भगवान कृष्ण की गोचारण लीला स्थली मधुबन (महोली) पहुंची यहां पहुंच कर भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल जी ने द्वापर कालीन कृष्ण कुंड में नौका विहार किया तथा भक्तों ने महाप्रभु वल्लभाचार्य की बैठक में पूजन, कृष्ण कुंड में स्नान, ध्रुव नारायण मंदिर के दर्शन, कर परिक्रमा की भारी संख्या में उपस्थित भक्तों ने संकीर्तन किया साथ चल रहे बृजवासियों ने संकल्पित होकर एक स्वर में जय कारे लगाते हुए ,,कृष्ण भक्त सब आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे,, के गगन भेदी नारे लगाए इस बीच भारी बारिश एवं तूफान के मध्य यात्रा आगे बढ़ी, गर्मी से राहत मिलते ही कृष्ण भक्ति में शरावोर हो गए कुंज गलियों से नाचते गाते होते हुए यात्रा गुजरी समस्त मधुबन वासियों ने पुष्प वर्षा कर पग पग पर ब्रज यात्रियों का स्वागत किया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए कृष्ण भक्त एवं कृष्ण जन्म भूमि मामले के हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण संपूर्ण विश्व ही नहीं ब्रह्मांड के नायक हैं । आज संविधान के इस राज में भगवान को भी न्यायपालिका में अपने मूल जन्म स्थान को प्राप्त करने के लिए लड़ना पड़ रहा है लेकिन हमें विश्वास है न्याय अवश्य मिलेगा समुचे विश्व के सनातनी कृष्ण भक्त चाहते हैं जल्द फैसला हो न्यायालय तत्वों के आधार पर सनातनियों के पक्ष में फैसला लेगी ऐसा हमारा विश्वास है । यात्रा संयोजक राजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी शर्मा ने कहा कि संपूर्ण बृजवासी यात्रा के माध्यम से जागृत हो रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर अपने मूल गर्भ ग्रह पर स्थापित होगा। राष्ट्रीय सचिव डॉ जमुना शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी रिचा शर्मा, ब्रजमंडल अध्यक्ष पं मुनेश गौतम प्रधान, हिंदूवादी उषा सोलंकी, विनीत शर्मा, अनु शर्मा, इस अवसर पर प्रमुख रूप से सूरजमल, राहुल गौतम, कन्हैया शर्मा, अश्वनी शर्मा, जयराम शर्मा, हेमंत बघेल, सिया दास बाबा, पवन बाबा, जयवीर सिंह, कैलाश प्रजापति, आदि भक्त यात्रा में मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत