अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होगा जिला स्तरीय योगाभ्यास

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

योग रैली के माध्यम से दिया स्वस्थ जीवनशैली का संदेश
कोटा, 20 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को प्रातः 7 बजे श्रीनाथपुरम स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में सभी राजकीय विभाग, स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग के विद्यार्थी एवं आमजन शामिल होंगे। इस वर्ष 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’’ रहेगी।
योग के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए गुरूवार को प्रातः जिला आयुर्वेद चिकित्सालय तलवंडी से केशवपुरा चौराहा तक योग रैली निकाली गई। स्वयं एवं समाज के लिए योग थीम पर आधारित इस योग रैली का शुभारंभ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विष्णुचन्द जोशी ने किया। उन्होंने बताया कि योग द्वारा युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली के साथ ही तनाव से मुक्ति भी मिलती है। योग रैली के संयोजक डॉ. नित्यानंद शर्मा ने बताया कि योग रैली के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व को प्रचारित किया गया। रैली में आयुर्वेदिक कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत