मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंशा के अनुरूप ऊर्जावान एवं स्वस्थ राजस्थान को साकार करने के लिए डीग में मनाया गया योग दिवस

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग

मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा के अनुसार योग शरीर एवं मस्तिष्क के मध्य सामंजस्य स्थापित करने का एक शाश्वत माध्यम है। आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक एवं मानसिक सशक्तिकरण तथा ‘ऊर्जावान एवं स्वस्थ राजस्थान’ के निर्माण के लिए योग बेहद जरूरी है ।इस विशेष विचार को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को डीग के जल महल में आयुर्वेद विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में डीग के प्राचीन जल महल में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम मौजूद रहे। उनके साथ ही डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह ने भी योग दिवस के अवसर कार्यक्रम में भाग लिया। वही जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । ग्रह राज्य मंत्री ने कहा कि योग शरीर, मन एवं आत्मा के समन्वय का एक सशक्त माध्यम है, जो शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी समृद्ध करता है। यह भारत द्वारा विश्व समुदाय को प्रदत्त वह अमूल्य विरासत है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठापित किया है ।प्रधानमंत्री के दूरदर्शी प्रयासों के परिणामस्वरूप, ‘योग’ विश्व भर में जन-जन की जीवनशैली का अभिन्न अंग बन गया है। डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह ने 10 वें “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है । विधायक ने कहा कि भारत की प्राचीनतम परंपरा की पहचान योग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व बंधुत्व का प्रतीक बन गया है। उन्होंने सभी को योग को अपने जीवन में समाविष्ट करने की बात कही साथ ही, अन्य लोगों में भी इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प दिलवाया। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि योग हमारी पुरातन पारंपरिक अमूल्य देन है। योग मन व शरीर, विचार व कर्म, संयम व उपलब्धि की एकात्मकता का तथा मानव व प्रकृति के बीच सामंजस्य का मूर्त रुप है। यह स्वास्थ्य व कल्याण का समग्र दृष्टिकोण है। योग केवल व्यायाम भर न होकर अपने आप से तथा विश्व प्रकृति के साथ तादम्य को प्राप्त करने का माध्यम है । कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग की सहायक नोडल अधिकारी डॉ सीमा गौतम ने शांति पाठ किया एवं योग करने आए सभी व्यक्तियों को एहसास दिलाया कि मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं के विस्तार के लिए योग एक बहुत बड़ा साधन है। इस अवसर पर नशा मुक्ति के लिए भी शपथ दिलाई गई एवं अंत में उपस्थित लोगों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।इस अवसर पर उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग विकास शर्मा, जिला नोडल अधिकारी आयुर्वेद विभाग साधु राम, उपखंड अधिकारी रवि गोयल, विकास अधिकारी आरती गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी नीलकमल गुर्जर सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत