ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
झालावाड़ (कोटा संभाग)
झालावाड़ 23जून । जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के एक मकान के निचले कमरे से अज्ञात बदमाशों ने खिड़की तोड़कर करीब 50 किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए , मनोहर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकबजनी के दौरान चुराई गई चांदी के कुछ आभूषण समेत वारदात में काम में ली गई कार भी बरामद की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 13 जून को मनोहरथाना कस्बे के निचला बाजार इलाके के व्यापारी बनवारी महाजन के मकान के निचले कमरे से अज्ञात बदमाशों ने खिड़की तोड़कर करीब 50 किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। व्यापारी द्वारा यह आभूषण जरूरतमंद किसानों को नगद रुपए देकर गिरवी रखे गए थे। पीड़ित व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया था और आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस अधिकारियों व जवानों के 50 सदस्यों की 6 टीमें गठित की गई। जांच में जुटी टीमों ने करीब 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और साइबर सेल टीम की भी मदद ली गई। इसके साथ ही मनोहरथाना, भालता, कामखेड़ा थाना पुलिस सहित जिला स्पेशल टीम के जवानों को भी अनुसंधान टीम में शामिल किया गया था। सभी के संयुक्त प्रयासों से पुलिस ने सफलता हासिल की और पारदी गिरोह के तीन सदस्यों मुकेश नायक निवासी लडानियां थाना क्षेत्र खानपुर, अनिल नायक निवासी मढाप थाना क्षेत्र सांगोद (कोटा) और जितेंद्र सुमन निवासी छबड़ा जिला बारां को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो चांदी की कड़ियां और एक चांदी का कड़ा समेत वारदात के दौरान
बदमाशों द्वारा काम में ली गई कार भी बरामद की गई है।