ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग
प्राचार्य दिलीप सिंह ने बताया कि M A J Govt College Deeg में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों की डेटा एनालिसिस यूजिंग एक्सेल प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 26 जून 2024 सुबह 08:00 am पर होना प्रस्तावित है जिसमे राजकीय महाविद्यालय डीग, राजकीय महाविद्यालय नगर, राजकीय महाविद्यालय सीकरी , राजकीय महिला महाविद्यालय सीकरी, राजकीय महाविद्यालय पहाड़ी एवं श्री कृष्ण महाविद्यालय जालूकी( नगर) के नियमित विद्यार्थी भाग लेंगे। विद्यार्थियों की पारी एवं रोल नंबर से संबंधित सूचना कॉलेज के सूचना पट्ट पर चस्पा दी गई है । अतः समस्त नियमित विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तिथि से अवगत हो एव अपनी परीक्षा के समय परीक्षा एडमिट कार्ड, कॉलेज पहचान पत्र एवं आवश्यक सामग्री लेकर उपस्थित हो।

Author: Abhishek Solanki
Post Views: 51