Search
Close this search box.

बाप-बेटे ने मिलकर फर्जी दस्तावेजों से बनाया प्रवासी वृद्ध की जमीन का पट्टा

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा लक्ष्मणगढ़, सीकर

प्रमोद नारनोलिया पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने और चांदी का सामान चोरी कर ले जाने का मुकदमा दर्ज

यूडीएच मंत्री के गृह जिले सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में फर्जी पट्टा बनवाकर संपत्ति का बेचान करने के मामले में महेंद्र सोनी पुत्र जगदीश सोनी ने प्रमोद कुमार नारनोलिया सहित 6 जनों के खिलाफ लक्ष्मणगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।मुकदमे में बताया गया है कि लक्ष्मणगढ़ के प्रभाष नारनोलिया के पिता प्रमोद कुमार नारनोलिया ने नगर पालिका को गुमराह कर कूटरचित व फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने पक्ष में बिना किसी हक अधिकार के फर्जी पट्टा बना लिया। फर्जी पट्टा बनाने के लिए उक्त प्रमोद कुमार नारनोलिया ने अपने घर के बिजली के बिल को नगर पालिका में पेश कर उक्त आवासीय गुवाड़ी का फर्जी पट्टा बनवा लिया।मजे की बात तो यह है कि बिजली का बिल जिस घर का लगाया गया है वह और फर्जी पट्टा बनाने वाली गुवाड़ी दोनों अलग अलग वार्ड में अवस्थित है। उक्त पट्टे के आधार पर आनन फानन में प्रमोद कुमार नारनोलिया ने उक्त आवासीय गुवाड़ी का विक्रय पत्र अपने पुत्र प्रभाष नारनोलिया के ससुराल वालों के नाम कर दिया।फर्जी पट्टे की किसी अन्य व्यक्ति को भनक न लगे इसके लिए तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाते समय अपने बेटे प्रभाष नारनोलिया व उसकी पत्नी को गवाह बनाया। मुकदमे में बताया गया है कि गुवाड़ी में बने पुराने कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखी पुराने जमाने की लोहे की पेटियों का ताला तोड़कर सच्चे माल के पीले पोमचे, चांदी के चिठिए, चांदी के पोल लगी हुई पुरानी खाट आदि चोरी कर ले गए।एक क्षेत्रीय टीवी चैनल को अपनी आपबीती बताते हुए महेंद्र सोनी ने बताया कि प्रमोद कुमार नारनोलिया ने कुछ पैसे का लालच देकर चुप रहने का दबाव बनाया और कहा कि हमारी बात मान लो वरना अपनी जान से हाथ धो बैठोगे।थाने में दर्ज मुकदमे में भी जान से मारने की धमकी देने की बात कही है।मुकदमा दर्ज होने से पहले 5 अप्रेल 2024 को परिवादी महेंद्र पुत्र जगदीश सोनी ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर बताया कि महज पड़ोसी होने के नाते प्रमोद कुमार नारनोलिया की मां को गाय बांधने के लिए उक्त जगह बता रखी थी, लेकिन प्रमोद कुमार नारनोलिया ने इसे हड़पने की नीयत से फर्जी पट्टा तैयार कर लिया जिसे निरस्त करवाया जाकर उक्त जगह में किया जा रहे अवैध निर्माण को अविलंब ध्वस्त करवाया जाए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत