दलाई लामा जी का 89 वा जन्मदिन राजस्थान हाईकोर्ट हेरिटेज परिसर में मनाया

अतुल्य संसार

जयपुर

राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन, जोधपुर एवं भारत तिब्बत मैत्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में आज हेरिटेज परिसर पावटा राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर,में दलाई लामा जी का 89 वा जन्म उत्सव मनाया गया। जिसमें महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि तिब्बत की आजादी के लिए तिब्बत के धर्मगुरु परम पावन दलाई लामा जी ने अपने संपूर्ण जीवन को तिब्बत की आजादी के लिए समर्पित कर दिया है ।आज उनके जन्म उत्सव पर उनके दीर्घायु की कामना करते हुए,हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ अधिवक्ताओं के साथ मिलकर मनाया गया ।जिसमें “तिब्बत की आजादी और भारत की सुरक्षा” विषय पर चर्चा की गई और तिब्बत के धर्म गुरु श्री परम् पावन दलाई लामा जी का 89 वां जन्मदिन पर केक रूपी मिष्ठान वितरित किया गया। उनके दीर्घायु एवं स्वस्थता की कामना की गई । जिसमें भारत तिब्बत मैती संघ के प्रदेश संयोजक श्री महेंद्र प्रसाद गेवा, मुख्य अतिथि डॉ.गोपाल राज कला, अध्यक्षता राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष श्री रतनाराम ठोलिया जी ने भी अपने विचार रखे।
भारत तिब्बत मैत्री संघ के जिला अध्यक्ष किशनलाल गेवा, महासचिव गौतम के. गट्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष धीरेंद्र दाधीच, सह सचिव विजेंदर पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित , कोषाध्यक्ष विमल कुमार महेश्वरी, मोहम्मद यासीन खान, पूर्व महासचिव सुरेंद्र सिंह गागुड़ा, अखिल कुमार गुप्ता, ओम बिश्नोई, चिरंजी लाल पुरोहित, मोहन जाखड़, भीमाराम, शाहिद , इत्यादि अधिवक्ता उपस्थित रहें।
महासचिव
शिवलाल बरवड़

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत