Search
Close this search box.

एनएमएमएस में चयनित छात्रों का हुआ सम्मान

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

9 जुलाई 2024 । डीग

ब्लॉक के पीएम श्री श्रीमती शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहज में एनएमएमएस(NMMS) परीक्षा में चयनित बच्चों का किया गया सम्मान। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया कि इस वर्ष एनएमएमएस के घोषित परीक्षा परिणाम में स्थानीय विद्यालय के दो छात्र यश और नैतिक का चयन हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से दोनों छात्रों का साफा और पटका पहनाकर सम्मान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्राचार्य मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया कि विगत वर्ष भी एक छात्र का चयन एनएमएमएस में हुआ था और इस वर्ष दो बच्चों का इंस्पायर अवार्ड हेतु चयन हुआ है, साथ ही दो बच्चों का एनएमएमएस में चयन हुआ है। एनएमएमएस योजना के तहत प्रत्येक छात्रों को चयन होने के बाद कक्षा नवी से 12वीं तक प्रतिवर्ष ₹12000 की छात्रवृत्ति केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है । इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा ने इस नए सत्र में अध्यनरत छात्रों को एनएमएमएस परीक्षा की तैयारी हेतु विद्यालय में संपूर्ण तैयारी विद्यालय स्तर पर कराई जाने की विस्तृत योजना प्रस्तुत की । इस अवसर पर मेघ श्याम, प्रहलाद सिंह को कुलदीप सिंह, राजू भारद्वाज, चंद्र प्रकाश सैनी, उमा देवी चौहान ,पूनम शर्मा, अर्चना शर्मा, सरोज शर्मा सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत