राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिचाना में सामाजिक कार्यकर्ता भामाशाह व विद्यालय स्टाफ ने किया वृक्षारोपण

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

11 जुलाई 2024।भरतपुर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिचाना में सामाजिक कार्यकर्ता भागीरथ सिंह, भामाशाह ब्रह्मदेव सिंह, प्रधानाचार्य अमर दयाल तथा समस्त स्टाफ व छात्रों ने किया वृक्षारोपण । व्याख्याता होतीलाल जैमन ने बताया कि प्रधानाचार्य अमर दयाल तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से आज 50 पौधों का रोपण किया गया जिनमें शीशम, आम, जामुन, अशोक, इमली,पीपल, गूलर, अर्जुन आदि के वृक्ष थे । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता भागीरथ सिंह, भामाशाह ब्रह्मदेव सिंह तथा प्रधानाचार्य अमर दयाल ने पर्यावरण में वृक्षों का महत्व तथा ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बच्चों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य अमर दयाल तथा विष्णु दत्त द्वारा इस कार्य में लगे सभी अध्यापकों तथा छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर होतीलाल जैमन,सपना सिंह, गिरधारी लाल, सुरेश चंद्र, मोहकम सिंह, भगवान दास, बृजबाला, प्रेमलता, रेखा शर्मा, शोभा वर्मा, हेमलता, स्वाति,भावना चौधरी, अमृषा चौधरी आदि स्टाफ तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण में सहयोग किया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत