Search
Close this search box.

ट्रक ड्राईवर सेवा संस्थान ने मरीजों को बांटे फल

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

बारां 11 जुलाई। ट्रक ड्राईवर सेवा संस्थान द्वारा समाज सेवा कार्य के तहत शहीद राजमल मीणा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल एवं पानी की बोतले वितरित की गई। अध्यक्ष सुखपाल गुर्जर की अगुवाई में संस्थान के सदस्य अस्पताल पहुंचे। जहां भर्ती मरीजों को केले व पानी की बोतलें दी। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर मंत्री इदरिस खान, कोषाध्यक्ष राहित जागा, साधारण सदस्य अशरफ देशवाली, सलीम भाई, सोनू, जाहीद, रघुवीर गुर्जर, रूस्तम अली, लक्ष्मण गुर्जर, मनजीत योगी, कासीब टिन्नू, ऋषि कालरा, साबीर, महावीर यादव आदि शामिल थे। पदाधिकारियों ने बताया कि संस्थान द्वारा सामाजिक कार्यक्रमों में सभी सदस्य यथासामर्थ्य सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत