Search
Close this search box.

जिला कलेक्टर ने की पूंछरी में रात्रि चौपाल

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

12 जुलाई। डीग

पूरे प्रशासन के संग कलेक्टर ने किया परिक्रमा क्षेत्र का निरीक्षण

जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज ने कहा कि अधिकारी मुड़िया पूनो मेला के दृष्टिगत परिक्रमा मार्ग में पूर्ण साफ सफाई सुनिश्चित करते हुए वृक्षारोपण करवाए ताकि श्रद्धालुओं को मेले के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े एवं परिक्रमा मार्ग हरा भरा रहे। उन्होंने कहा कि पीएचईडी विभाग के अधिकारी नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करें तथा लंबित कार्यों की समीक्षा कर उन्हें शीघ्र पूरा कराएं। रात्रि चौपाल में आए हुए परिवादियों की समस्याओं को एक-एक कर के सुना गया एवं संबंधित अधिकारियों को तत्काल ही प्रकरणों पर संज्ञान लेते हुए आमजन को राहत देने की बात की गई।जिला कलेक्टर गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पूंछरी का लौठा (डीग) में परिवादियों की समस्या सुन उनका निस्तारण कर रही थी। कई समस्याओं का तो मौके पर ही निराकरण हुआ, वही मेले में प्रभावी प्रशासनिक व्यवस्था सहित विभिन्न मांगों व समस्याओं पर जिला कलक्टर ने कहा कि इस पर जल्दी कार्रवाई होगी। रात्रि चौपाल में गहरी नालियों को ढकने, मेले के दौरान पार्किंग व्यवस्था करने, डीजे एवं अन्य संगीत सयंत्र की ध्वनियों को नियंत्रित करने, मार्ग से गौवंश हटाने सहित अन्य परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलेक्टर ने उक्त प्रकरणों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तत्काल ही गहरी नालियों के आसपास बैरिकेडिंग लगवाना सुनिश्चित करे जिससे आम नागरिक सहित पशु भी नाली में न गिरे। चौपाल में मेले के दौरान भोजन की गुणवत्ता को निर्धारित करने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मुस्तैदी से काम करने एवं अन्न व पेयजल की पूर्व जांच करने के निर्देश दिए गए। मेले में गंदगी न हो इसलिए नगर परिषद आयुक्त सहित पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि वे संबंधित कार्मिकों को नियमित ड्यूटी लगाकर कचरा प्रबंधन पुख्ता करे। इस संबंध में आयुक्त नगर परिषद द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पत्र के माध्यम से संबंधित नगर परिषद के कार्मिकों को उक्त कार्य के लिए निर्देशित किया है।इससे पूर्व जिला कलेक्टर एवं पूरे प्रशासन ने परिक्रमा मार्ग का जायजा लिया एवं मेले से पहले लंबित कार्यों को पूरे करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। श्रीमति भारद्वाज ने मार्ग के एंट्री एवं एक्जिट बिंदु पर सौंदर्यीकरण व वृक्षारोपण करते हुए आवश्यक साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग डीग को मार्ग के उचित स्थानों पर आमजन के लिए राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत करवाने वाले फ्लेक्सो को लगाने के लिए निर्देशित किया जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए पूंछरी का लौटा प्रतीक्षालय के पास फ्लेक्स लगवाना सुनिश्चित किया गया। इस दौरान ढीले तारों, सममित वृक्षारोपण एवं बैठने की व्यवस्था, खातेदारी भूमि से कचरा हटवाने, शौचालय सुचारू करने आदि के संबंध में समुचित दिशा निर्देश दिए गए। श्रीमति भारद्वाज द्वारा पूंछरी थाना का भी निरीक्षण किया गया एवं मेले के समय पूर्ण सतर्कता से कार्य करने को कहा गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक डीग को मेले के दौरान पर्याप्त जाब्ता तैनात करने को कहा गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत