‘सशक्त बारां’ के तहत पोषित लाडो अभियान 15 जुलाई से

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

जिला कलक्टर ने किया अभियान के लोगो का विमोचन

जिले की 38 हॉस्टल में 3431 बालिकाओं की होगी जांच

– बालिकाओं को करेंगे एनीमिया मुक्त, 3 महीने तक आईएफए टेबलेट पोषक आहार देंगे
– छात्रावासों में अध्ययनरत बालिकाओं के रक्त की जांच कर दी जाएगी आईएफए टेबलेट
– जिला प्रशासन की पहल पर पांच विभाग करेंगे अभियान का संचालन

बारां, 12 जुलाई। जिले के विभिन्न छात्रावासों में अध्ययनरत बालिकाओं को एनीमिया से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर विभिन्न विभागों के सहयोग से पोषित लाडो अभियान 15 जुलाई से शुरू किया जाएगा। यह अभियान सशक्त बारां – प्रगति को शक्ति अभियान के अंतर्गत चिन्हित लक्ष्यों की पूर्ती के लिए चलाया जाएगा। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में पोषित लाडो अभियान के लोगो का विमोचन किया।

अभियान के तहत हर महीने एनीमिया की जांच कर टेबलेट दी जाएगी। यह अभियान 15 जुलाई से शुरू होकर 25 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस दौरान छात्रावासों में अध्ययनरत बालिकाओं के रक्त की जांच कर आईएफए, एलवेंडाजोल टेबलेट, आंवला केंडी दी जाएगी। साथ ही छात्रावासों में पोषक आहार सुनिश्चित किया जाएगा। अभियान के संचालन और मॉनिटरिंग का जिम्मा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, टीएडी बारां, डवलपमेंट पार्टनर एविडेंस एक्शन, आईपी ग्लोबल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को दिया है।

सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि छात्रावासों में अध्यनरत बालिकाओं की रक्त जांच प्रत्येक महीने के पहले और दूसरे सप्ताह के बीच आगामी तीन महीने तक की जाएगी। जांच किए गए आंकड़ो के आधार पर बालिकाओं को आईएफए टेबलेट उपलब्ध करवाई जाएगी। जुलाई के द्वितीय सप्ताह में छात्रावास अधीक्षकों की कार्यशाला आयोजित कर उन्हें जागरुक किया जाएगा। साथ ही सभी छात्रावासों के अधीक्षकों और बालिकाओं के अभिभावकों के वाट्सअप ग्रुप बनाकर उन्हें नियमित रूप से एनिमिया व संबंधित जानकारी भेजी जाएगी। रक्त की जांच व आवश्यकतानुसार दवा का वितरण आगामी तीन माह तक लगातार किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. नागर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग रक्त की जांच के लिए टीम गठन कर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएगा। डाटा विश्लेषण, आईएमएफ, एल्वेंडाजोल आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराएंगा, पर्यवेक्षण और जिला स्तर पर कार्यशाला करवाएगा। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग एविडेंस एक्शन और आईपी ग्लोबल का रहेगा। शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, टीएडी बारां रक्त जांच के समय बालिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों से समन्वय करके एनिमिया की जांच रिपोर्ट को रजिस्टर में दर्ज करेंगे। साथ ही रजिस्टर में दर्ज किए डाटा की ऑनलाइन एंट्री करवाएंगे। बालिकाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई दवाइयों का समय पर सेवन सुनिश्चित करवाना है। वहीं डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर बनाए गए वाटसएप ग्रुप में बालिकाओं के अभिभावक एवं संबंधित स्टाफ को जोड़ेगे। वहीं दवाओं के सेवन के समय किसी बालिका में प्रतिकूल प्रभाव दिखे, तो तुंरत संबंधित टीम को सूचित करेंगे। साथ ही सभी संबंधित विभाग छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं को पौष्टिक भोजन(तिरंगा) सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत