Search
Close this search box.

प्रभारी सचिव ने बजट 2024-25 के संबंध में ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा,

13 जुलाई 2024 । डीग

बजट घोषणा 2024-25 में डीग जिले से संबंधित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए एवं अपेक्षित कार्यवाही की समीक्षा के लिए प्रभारी सचिव वी सरवन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत समिति सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रभारी सचिव वी सरवन कुमार ने विभागवार बजट घोषणा, लागत राशि, विधानसभा क्षेत्र आदि पर चर्चा करते हुए विभिन्न विभागों से जानकारी प्राप्त की। बजट घोषणा में विशेष रूप से सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग, उद्योग विभाग, उद्योग विभाग (रीको), चिकित्सा विभाग, आयुष चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, जल संसाधन विभाग, पशुपालन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं राजस्थान राज्य पद परिवहन निगम के अधिकारियों से बिंदुवार चर्चा की गई एवं अधिकारियों की राय ली गई । बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में सार्वजनिक निर्माण विभाग, वृत डीग के अधीन कार्य यथा 100 करोड़ रुपए से डीग में बाईपास निर्माण, 15 करोड से डीग नगर रोड से बेढम, अढावली, नगला भजना, हयातपुर, जटेरी घाम तक सड़क निर्माण, 10 करोड़ रुपए से पहाड़ी से जुरहरा सड़क कुल लंबाई 17.20 किमी (5:50 मीटर चौड़ाई) का निर्माण, भरतपुर-डीग-नगर-अलवर
फोरलेन सड़क निर्माण, 5 करोड़ से प्रति विधानसभा क्षेत्र से डीग-कुम्हेर, नगर एवं कामां में कुल 47.14 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाना है। सड़क के निर्माण से डीग कस्बे में यातायात जाम से राहत के साथ बृज चौरासी कोस परिक्रमार्थियों, गोवर्धन गिरिराज परिक्रमा को जाने वाले यात्री तथा उत्तर प्रदेश से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहनों के समय तथा ईंधन के बचत होगी एवं इससे नवसृजित डीग जिले के विकास को नये आयाम प्राप्त होंगे। बजट घोषणा में कामां में बस स्टैंड की घोषणा की गई है। जिसकी क्रियान्विति के लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा है। वर्तमान में कामां होकर भरतपुर से दिल्ली व चंडीगढ़ मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की बसें प्रतिदिन संचालित की जा रही है।ग्राम पंचायत सांवई एवं खेड़ा ब्राह्मण के क्षेत्र में डिप्रेशन में बरसात के पानी का भराव हो जाने से किसानों की लगभग 300 हेक्टेयर जमीन जलमग्न हो जाती है। समस्या के समाधान हेतु पानी लिफ्ट करने का कार्य लागत 6.25 करोड़ रुपए की तैयार कर बजट घोषणा में सम्मिलित हो चुकी है। उक्त कार्य के लिए डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भिजवाया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम बेढम में पशु चिकित्सालय की घोषणा की गई है। उक्त चिकित्सालय के लिए ग्राम बेढम में राजकीय विद्यालय एवं रेलवे की जमीन के पास भूमि आवंटन 1000 वर्ग गज किया जा चुका है। चिकित्सालय के लिए आवंटित राशि निदेशालय पशुपालन राजस्थान सरकार से आवंटन की जानी है। चिकित्सालय के आने से पशु चिकित्सक का एक पद, पशुधन सहायक का एक पद एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो पद स्वीकृत होने योग्य है। इस दौरान लाभान्वित पशु संख्या लगभग 3000 है। इसी प्रकार से जिला आयुष चिकित्सालय की घोषणा बजट में की गई है। आयुष चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चिकित्सालय शुरू होने से चिकित्सक के चार पद, आयुर्वेद नर्सिंग के आठ पद, एलडीसी के एक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तीन पद स्वीकृत होने योग्य है। चिकित्सालय बनने से संपूर्ण जिला आयुष चिकित्सालय सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग विकास शर्मा, उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल, उपखंड अधिकारी नगर अनुराग हरित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत