ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान
आरोपियों के कब्जे से 08 मोबाईल, 01 डेल लेपटोप व 01 बुलेट मोटर साईकिल को किया जप्त
बारां 14जुलाई।पुलिस अधीक्षक बारां राज कुमार चौधरी ने बताया कि बढ़ते हुए साईबर अपराधो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांरा के निर्देशन में पूजा नागर पुलिस उपअधीक्षक थानाधिकारी साईबर काईम थाना बारां के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम सोरसन से फेसबुक के माध्यम से पोस्ट करके सस्ती दरो पर ट्रक बेचने के नाम पर टोकन राशि डलवाकर ठगी का काम कर रहा है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी पूजा नागर पुलिस उप अधीक्षक साईबर पुलिस थाना बारां मय जाप्ता मय वाहन बोलेरो के बताये जगह पहुंचे जहां रामावतार उर्फ सन्नी मौर्य को डिटेन कर पुछताछ की गई तो बताया की बारां में श्रीराम ट्रक बाजार के नाम से एक ऑफिस खोल रखा हूं जिसका प्रोपराईटर में हूँ। जहाँ पर मेरे चार पांच साथी काम करते है। मैने बीडकरो डॉट कॉम, चोला मण्डल फाईनेन्स पर मेरी आईडी बना रखी है। उक्त वेबसाईटो से बैंक के द्वारा निलामी के लिए डाले गये ट्रक व गाड़ियो के फोटो डाउनलोड करके मेरे द्वारा बनाये गये फेसबुक पेज व वाट्सअप ग्रुप जो श्रीराम ट्रक बाजार के नाम से बना रखे है जिन पर ट्रको की कीमत के साथ पोस्ट डालता हूँ। मेरी पोस्ट पर मेरे साथियों के नम्बर भी डालते है गाडी खरीदने के लिए सम्पर्क करने पर हम भोले भाले कस्टमर को कम कीमत पर ट्रक दिलाने का प्रलोभन देते है तथा ग्राहक को गाडी पंसद आने पर फाईल चार्ज, डोकुमेन्टेशन व प्रोसेसिंग फीस के नाम पर टोकन राशि हजारो में कम्पनी के नाम खुलवाये चालु बैंक खाते में डलवाकर ठगी करते है तथा टोकन राशि को ग्राहक को वापस नहीं लौटाते। किसी किसी ग्राहक से ट्रक की बताई गई कीमत की 75 प्रतिशत राशि भी डलवा लेते है। ग्राहक ज्यादा परेशान करता है तो फोन नम्बर चेंज कर लेते है। मैंने मेरे साथियो के साथ टोकन श्रीराम के नाम से ग्रुप बना रखा है जिसमे जो भी साथी कस्टमर से टोकन जमा करवाता है वह टोकन का स्क्रीनशॉट डाल देते है। कस्टमर से टोकन मनी व राशि फोन पे के माध्यम से प्राप्त करते है। उक्त व्यक्ति रामावतार उर्फ सन्नी मौर्य पुत्र दीपचन्द जाति केवट उम्र 24 साल निवासी सोरसन पुलिस थाना अन्ता जिला बारां द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सस्ती दर पर फेजबुक पेज के माध्यम से कॉमर्शियल वाहन बेचने का झांसा देकर टोकन व राशि अन्य फीस व एडवान्स राशि के नाम पर फोनपे व पेटीएम व चालु बैंक खातो के माध्यम से पैसे डलवाकर ऑनलाईन ठगी करना अपराध करना पाया गया। रामावतार उर्फ सन्नी मौर्य के कब्जे से मिले 02 मोबाईल, (01 आईफोन व 01 एन्ड्राईड), 01 डेल लेपटोप व 01 बुलेट मोटर साईकिल को बरामद व जप्त किया गया है। मुल्जिम को गिरफ्तार कर गहन पुछताछ जारी है।
इस कम में जरिये मुखबिर सूचना मिली की तीन चार लडके पट्टी वाले बाबा का स्थान, आम रोड मिर्जापुर रोड, सोरसन के आसपास बैठ कर साईबर ठगी का काम करते है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी साईबर काईम थाना बारां पूजा नागर पुलिस उप अधीक्षक साईबर पुलिस थाना बारां मय जाप्ता मय वाहन बोलेरो के पट्टी वाले बाबा के स्थान देवपुरा पहुंची तो अपने नाम व पद का परिचय देकर नाम पता पुछा तो गेट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शिवराज पुत्र मेघराज उम्र 22 साल जाति केवट निवासी सोरसन थाना अन्ता जिला बारां होना बताया। पुछताछ पर बताया कि फेसबुक पर पोस्ट डाल कर पुरानी कमर्शियल वाहनो को बेचकर टोकन मनी डलवाकर ठगी करने का काम करता हूँ। जिससे उक्त शिवराज से उक्त स्थान पर बैठ कर काम करने के सम्बन्ध में ट्रक बाजार का रजिस्ट्रेशन व जीएसटी रजिस्ट्रेशन चाहा तो नही होना बताया। उक्त स्थान पर अपने साथियो मोनु, दीपचन्द, दिनेश के साथ मिल कर काम करना बताया। जिसमे विभिन्न ट्रक व कमर्शियल वाहनो को बेचने सम्बन्धित कीमत मोबाईल नम्बर व विवरण सहित पोस्ट डली हुई है। शिवराज ने भारत ट्रक बाजार के नाम से एक कम्पनी अपने भाई के नाम खोल रखी है। जिसका फेसबुक पेज भारत ट्रक बाजार के नाम से बनाया हुआ। जिस पर पुराने ट्रक व बस बेचने की पोस्ट डालते है तथा जो भी कस्टमर ट्रक खरीदने के लिये सम्पर्क करता है उससे टोकन राशि डलवाते है टोकन राशि फोनपे पर डलवाते है। पायल शर्मा नाम से फेसबुक पेज ट्रक व कमर्शियल वाहन बेचने की पोस्ट डाल कर झांसा देकर ठगी करने के लिए बनाया हुआ है। उक्त चारो आरोपी शिवराज पुत्र मेघराज उम्र 22 साल, मोनू केवट पुत्र छीतरलाल उम्र 22 साल, दीपचन्द केवट पुत्र मेघराज उम्र 21 साल जातिगण कहार निवासीगण सौरसन थाना अन्ता जिला बारां राज. व दिनेश कुमार पुत्र नवलकिशोर उम्र 24 साल जाति कहार निवासी खरखता थाना अन्ता जिला बारा राज द्वारा आपसी मिलीभगत कर अपने साथियो के साथ मिलकर फर्जी फेसबुक पेज व भारत ट्रक बाजार फेसबुक पेज के माध्यम से सस्ती दर पर कमर्शियल वाहन बेचने का झांसा देकर टोकन व राशि अन्य फीस व एडवान्स राशि के नाम पर फोनपे व पेटीएम फर्म भारत ट्रक बाजार के बैंक खाता के माध्यम से पैसे डलवाकर ऑनलाईन ठगी करना पाया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ जारी है।
नोटः- किसी भी प्रकार के साईबर काईम की शिकायत के लिये बारां पुलिस के साईबर हेल्पलाईन नम्बर 9530444334 पर सम्पर्क करें।
पुलिस टीम-
1. पूजा नागर आरपीएस थानाधिकारी साईबर काईम थाना बांरा
जगदीश चन्द्र शर्मा सउनि प्रभारी साईबर सैल बारा 2. 3. भरत सिह सउनि जिला विशेष टीम बांरा
4. सत्येन्द्र सिंह हैड कानि जिला विशेष टीम बारा
6. दिग्ग्वजय सिंह हैड कानि साईबर थाना बारा 7. लक्ष्मण चौधरी कानि साईबर थाना बांरा
5. सुकेन्द्र सिंह हैड कानि साईबर थाना बांरा
8. रामराज चौधरी कानि साईबर थाना बांरा
. दिलीप यादव कानि साईबर थाना बांरा 9
10. करतार जाजून्दा कानि साईबर थाना बांरा
11. हुकम सिंह कानि साईबर थाना बांरा
12. प्रकाश चौधरी कानि साईबर सैल बारां
13. हरिप्रकाश कानि साईबर सैल बारां